श्री श्री रविशंकर के साथ ‘दिल से दिल तक’ कार्यक्रम कल शाम 5 बजे, करन जौहर से मानवतावादी चर्चा करेंगे

By anand raikwar - April 27, 2020

आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन और फिल्मी बिरादरी से जुड़े रचनात्मक कलाकारों का सोशल इंटरफेस #चेंज विदिन मिलकर एक अनूठी लाइव इंटरेक्टिव सिरीज ‘श्री श्री रविशंकर के साथ दिल से दिल तक’ ला रहे हैं। कार्यक्रम 29 अप्रैल बुधवार शाम 5 बजे से शुरू होगा। फिल्म निर्माता करण जौहर सीरीज के पहले मेजबान होंगे। वे वैश्विक मानवतावादी और आध्यात्मिक गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर से जानकारीपरक चर्चा करेंगे।
सीरीज के आगामी दिनों में में राजकुमार हिरानी, सोनाक्षी सिन्हा, जैकलिन फर्नांडीज, कपिल शर्मा, सिंगर बादशाह, शिल्पा शेट्टी, सोनम कपूर, आनंद एल राय, संजय दत्त और अन्य श्री श्री से चर्चा करेंगे। सीरीज के बारे में महावीर जैन ने बताया कि शो कई चैनलों और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए 140 से ज्यादा देशों की करीब 10 करोड़ ऑडियंस तक पहुंचेगा और उनका उत्साह बढ़ाएगा।
10 मेजबान अलग-अलग विषयों पर चर्चा करेंगे
सीरीज के 10 एपिसोड होंगे औरर फिल्मी दुनिया के 10 मेजबान महामारी के इस मुश्किल दौर में अलग-अलग विषयों पर चर्चा करेंगे। ये विषय हैं- जीवन, संबंध, समग्रता, परिवार, प्यार, सफलता, स्वास्थ्य और मानसिक कल्याण, तनाव, नुकसान, आध्यात्मिकता, आशा और उत्साह। आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के मुताबिक, श्री श्री जीवन से जुड़े उन सभी सवालों पर अपने विचार रखेंगे, लोग जिनका सामना कर रहे हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
'Dil Se Dil Tak' program with Sri Sri Ravi Shankar tomorrow at 5 pm, to discuss humanitarian with Karan Johar


source /national/news/dil-se-dil-tak-program-with-sri-sri-ravi-shankar-tomorrow-at-5-pm-to-discuss-humanitarian-with-karan-johar-127255711.html

  • Share:

You Might Also Like

0 comments