CJI बोबडे ने कहा, वोट देने का अधिकार हमारा मौलिक अधिकार नहीं; याचिका करने वाले वकील को लगाई फटकार

By anand raikwar - January 06, 2021

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने बुधवार को वोटिंग को मौलिक अधिकार मानने से इंकार कर दिया। उन्होंने इसे मौलिक अधिकार बताने वाले वकील काे जमकर फटकार लगाई। वकील सीआर जया सुकीन की याचिका पर सुनवाई के दाैरान यह वाकया पेश आया।

याचिकाकर्ता ने ईवीएम के बजाय मतपत्र से मतदान कराने के लिए सरकार और चुनाव आयाेग काे निर्देश देने की मांग की थी। कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी का खतरा हाेता है। वाेटिंग लोगों के मौलिक अधिकार से जुड़ा मामला है। इस पर सीजेआई ने पूछा कि आप किस मौलिक अधिकार की बात कर रहे हैं? वोट देने का अधिकार हमारा मौलिक अधिकार नहीं है। ऐसा संविधान में कहीं नहीं लिखा है। सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस टिप्पणी के साथ याचिका खारिज कर दी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
CJI Bobde said, the right to vote is not our fundamental right


source /national/news/cji-bobde-said-the-right-to-vote-is-not-our-fundamental-right-128097100.html

  • Share:

You Might Also Like

0 comments